Allahabad High Court (AHC) Group C and Group D Recruitment 2025 : Apply Online for 3306 Posts, Age limit, Salary, How to Apply

By Arunava Nag Roy

Verified

Updated on:

Follow Us

Allahabad High Court (AHC) ने 2024 के लिए ग्रुप C और ग्रुप D के विभिन्न पदों पर भर्ती की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत Stenographer, Junior Assistant, Paid Apprentice, Driver, Tubewell Operator, Process Server, Orderly, Peon, और Sweeper जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसबार कुल 3,306 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे Educational Qualification, Age limit, Salary, और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान सकें।

AHC Recruitment 2024

Allahabad High Court (AHC) Group C and Group D – All details

Recruitment OrganisationAllahabad High Court (AHC)
PostGroup C and Group D
Apply ModeOnline
Last DateAvailable Soon
Educational RequirementsGraduation, 12th pass, 10th pass, 8th pass

Educational Requirements – AHC Group C and Group D Recruitment 2024

AHC के Group C और Group D पदों पर आवेदन करने के लिए पहले अपना एजुकेशनल क्वालीफिकेशन देख लीजिए। ऑफिशल नोटिफिकेशन में पद के अनुसार Educational Requirements की सूची दी गई है। स्टेनोग्राफर पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor’s डिग्री आवश्यक है, जबकि जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 12वीं पास योग्यता आवश्यक है। इसके अलावा, प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग योग्यताय निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

Age Limit – AHC Group C and Group D Recruitment 2024

इस परीक्षा को देने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है। हालांकि, विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा में थोड़ी-बहुत बदलाव हो सकती है। इसीलिए उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि आप ऑफिशल नोटिफिकेशन एक बार देख लीजिएगा।

LimitAge 
Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years

Salary Details – AHC Recruitment 2024

वेतन निर्धारित होता है पद और योग्यता के आधार पर। तो जाहिर सी बात है विभिन्न पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगा, जो ₹6000 से ₹22500 तक हो सकता है। विभिन्न पदों के लिए सटीक वेतन जानने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशल नोटिस को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

Application Fees

Stenographer पद के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Application Fees हैं ₹950, EWS के लिए ₹850, और SC/ST के लिए ₹750 है। Junior Assistant, Paid Apprentice और Driver पदों के लिए सामान्य/OBC के लिए ₹850, EWS के लिए ₹750, और SC/ST के लिए ₹650 है। वहीं, Group D पदों के लिए Application Fees हैं सामान्य/OBC के लिए ₹800, EWS के लिए ₹700, और SC/ST के लिए ₹600 Application Fees रखा गया है। पेमेंट BHIM UPI, नेट बैंकिंग, या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

Application Fees for Different PostsStenographerJunior Assistant, Paid Apprentice & DriverGroup D Posts
General / OBC₹950₹850₹800
EWS₹850₹750₹700
SC / ST₹750₹650₹600

Important Dates – AHC Group C and Group D Recruitment 2024

नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 4 अक्टूबर 2024 से हो चुकी है, और आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 है। 

EventsImportant Dates
Application Starts4 अक्टूबर 2024
Application Ends24 अक्टूबर 2024
Exam DateTBA

Syllabus – AHC Group C and Group D Recruitment 2024

AHC Group C and Group D Recruitment 2024 की परीक्षा में तीन सब्जेक्ट की परीक्षा होती है – General English, Computer Knowledge और General Studies। इसके अलावा स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए short hand और जूनियर अस्सिटेंट पोस्ट के लिए कंप्यूटर का अलग से परीक्षा होगा। नीचे General English, Computer Knowledge और General Studies का सिलेबस दिया हुआ है।

General English :

1. Vocabulary

2. Synonyms

3. Unseen Passages

4. Sentence Rearrangement

5. Articles

6. Error Correction

7. Conclusion

8. Theme detection

9. Adverb

10. Passage Completion

11. Verb

12. SubGeneral Manager-Verb Agreement

13. Word Formation

14. Antonyms

15. Comprehension

16. Idioms & Phrases

17. Grammar

18. Tenses

19. Fill in the Blanks

20. Sentence Completion.

Computer Knowledge :

1. Generations of computer

2. Input & Output Device

3. Shortcuts & Basic knowledge MS word

4. MS Excel

5. Basic of Computers

6. WAN

7. Computer Abbreviations

8. Modern-day Technology

9. Modem

10. Computer Organization

11. MS Powerpoint

12. Memory Orientation

13. Internet

14. LAN

15. Remember short cut Tricks of MS Word, MS Excel & Computer Abbreviations.

General Studies :

1. Climate

2. Growth, and Literacy

3. Freedom Struggle

4. Drainage

5. Vegetation

6. Ancient Culture & Civilisation

8. Distribution

9. Population

10. Role of women during the Medieval and Modern period

11. Livestock

12. Dairy development

13. Society and Religion

14. Kalibangan, Ahar, Ganeshwar, Bairath

15. Integration of Rajasthan

16. Agriculture

17. Current Affairs

18. Socio-economic, political, games and sports aspects

19. Indian History

20. Geography, and Culture

How to Apply For Allahabad High Court Group C & D Bharti 2024 Online?

Allahabad High Court Group C & D पोस्टस पर आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। ध्यान से पढ़िए और इसकी मुताबिक अपना फॉर्म सबमिशन कीजिए –

  • सबसे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (allahabadhighcourt.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment” या “Career” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • ग्रुप C और D भर्ती से संबंधित अधिसूचना को डाउनलोड करें और उसमें दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 
  • ग्रुप C और D भर्ती 2024 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंटस को दिए गए निर्देशों के अनुसार अपलोड करें।
  • अपने कैटेगरी के अनुसार application fees का पेमेंट करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी प्रिंट कर लें, आगे जरूरत पड़ सकती है।
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Official Notification PDFClick Here
Read more related articlesHimachal Pradesh SI Recruitment 2023 | HP Sub Inspector Syllabus HPPSC New Pattern 2023, Download Admit Card

FAQs

What is the age limit?

इस परीक्षा को देने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है। हालांकि, विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा में थोड़ी-बहुत बदलाव हो सकती है।

How many vacancies are available?

Allahabad High Court Group C & D पदों पर इसबार कुल 3,306 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

What is the exam date for Allahabad High Court Group C & D Bharti?

नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 4 अक्टूबर 2024 से हो चुकी है, और आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 है। आशा किया जा सकता है की परीक्षा का डेट तब तक सांझा कर दिया जाएगा।

What will be the salary?

विभिन्न पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगा, जो ₹6000 से ₹22500 तक हो सकता है।

Arunava Nag Roy

Senior Content Writer Arunava, a B.Sc Economics graduate from the University of Calcutta, has been crafting diverse content since 2020, from news articles to travel stories and social media posts. With a passion for history, art, culture, and politics, he aims to create work that resonates and inspires. Outside of writing, he enjoys reading, cinema, and exploring new cuisines. Read more

Leave a Comment