REET Exam 2024 : Salary, Eligibility, Exam Date – All Details, Apply Online!

By Arunava Nag Roy

Verified

Published on:

Follow Us

Board of Secondary Education, Rajasthan ने REET 2024 Primary Level I and Junior Level II Examination 2024 का आधिकारिक घोषणा कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बताते चले की यह परीक्षा 27 फरवरी 2025 को लिया जाएगा।

All details for REET Exam 2024

Recruitment OrganisationBoard of Secondary Education, Rajasthan
PostLevel 1 & Level 2 Primary Teachers
Total Vacancies29,700+
Apply ModeOnline
Last Date15 January 2025
Exam Date27 February 2025

Educational and Other Requirements for REET Exam 2024

REET Exam 2024 के तहत, लेवल के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की परिमाप भी भिन्न है। उम्मीदवार यह याद रखें कि यह वैकेंसी सिर्फ और सिर्फ राजस्थान के स्थानीय वासिंदो के लिए ही है। तो जो भी राजस्थान राज्य के नहीं है वह इस परीक्षा में अप्लाई ना करें। पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न योग्यताएं नीचे सूची में विस्तारित दी गई है-

REET Level 2 (Class VI-VIII) QualificationBachelor / Master Degree with 50% Marks with Passed / Appearing B.Ed Degree
Or, Bachelor Degree with 50% Marks and B.Ed. Spl Degree
REET Level 1 (Class I-V) Qualification10+2 (Intermediate) Exam with 50% Marks with Passed / Appearing 2 Year Diploma in Elementary Education
Or, 10+2 (Intermediate) Exam with 50% Marks and B.E.l.Ed 4 Year Course

Age Criteria for REET Exam 2024

इन पदों पर आवेदन के लिए सर्वोच्च आयु सीमा 40 वर्ष का तय किया गया है। तो जो भी इससे कम के हैं, वह अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार इसमें अप्लाई कर सकते हैं। वैसे यह आयु सीमा UR category के उम्मीदवारों के लिए लागू होती है। दूसरे कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए, सरकारी नियमों के तहत छूट हैं।

Salary for REET Exam 2024

वेतन निर्धारित होता है पद और योग्यता के आधार पर। तो जाहिर सी बात है विभिन्न पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगा। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से हमने यह तथ्य आपके सामने प्रस्तुत किया है-

पदवेतन (Salary)
Level 1₹23,700 (लेवल-10)
Level 2₹37,800 (लेवल-11)

Application Fees for REET Exam 2024

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आप कोई भी कैटेगरी से हो आपको एक सा ही शुल्क देना पड़ेगा। जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें​।

PapersApplication Fees
Level 1₹550
Level 2₹550
Level 1 + Level 2₹750

Important Dates – REET Exam 2024

REET Exam 2024 मैं आवेदन करने की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाला है। 15 जनवरी 2025 तक यह एप्लीकेशन पोर्टल खुला रहेगा। ऑफिशल नोटिफिकेशन के तहत, परीक्षा 27 फरवरी 2025 को लिया जाएगा।

EventsImportant Dates
Registration Starts16 दिसंबर 2024
Registration Ends15 जनवरी 2025
Exam Date27 फरवरी 2025

How to apply for REET Exam 2024 ?

Step 1: सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाएं। अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

Step 2: लॉगिन करने के बाद, पोर्टल के मुख्यपृष्ठ पर “Recruitment Portal” बटन पर क्लिक करें।

Step 3: “Sarkari Bharti” सेक्शन में राजस्थान REET Recruitment 2024 को खोजें। इसके बाद “Apply Now” विकल्प पर क्लिक करें।

Step 4: मांगे गए सभी डॉक्यूमेंटस को दिए गए निर्देशों के अनुसार अपलोड करें।

Step 5: REET Exam लेवल 1 और REET Exam लेवल 2 के लिए निर्धारित एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।

Step 6: आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी प्रिंट कर लें, आगे जरूरत पड़ सकती है।

Important Links for REET Exam 2024

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteBoard of Secondary Education, Rajasthan
Apply NowClick Here (active from 16th December 2024)
Read more related articlesकांगड़ा में 479 पदों पर होगी भर्ती, 8वीं से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

FAQs – REET Exam 2024

What is the age limit?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सर्वोच्च आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि दूसरे रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट है।

When the exam will be conducted?

सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार 27 फरवरी 2025 को REET Exam करवाया जाएगा।

What is the last date to apply?

आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है।

What will be the salary?

नौकरी मिलने के बाद वेतन पद के अनुसार निर्धारित किया जाएगा, जो की ₹23700 से ₹37800 तक हो सकता हैं। इसके ऊपर कुछ और सरकारी भत्ता भी लग सकता है।

Arunava Nag Roy

Senior Content Writer Arunava, a B.Sc Economics graduate from the University of Calcutta, has been crafting diverse content since 2020, from news articles to travel stories and social media posts. With a passion for history, art, culture, and politics, he aims to create work that resonates and inspires. Outside of writing, he enjoys reading, cinema, and exploring new cuisines. Read more

Leave a Comment