EPFO Recruitment 2024 : 65,000 है मंथली सैलरी! आज ही कीजिये आवेदन!

By Tanishka Sinha

Verified

Published on:

Follow Us

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द ही epfindia.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे Educational Qualification, Age limit, Salary, और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान सकें।


EPFO Recruitment 2024 – All details

Recruitment OrganisationEPFO
Postऑफिसर
Apply ModeOnline
Last DateNotified soon
Educational Requirements Bachelor’s Degree with atleast 60%

Educational Requirements – EPFO Recruitment 2024

EPFO Recruitment 2024 ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60% नंबर के साथ Bachelor’s Degree होना चाहिए।

Age Limit – EPFO Recruitment 2024

इस परीक्षा को देने के लिए सर्वोच्च उम्र 32 साल है। जो भी उम्मीदवार EPFO के कर्मचारी पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उनकी आयुसीमा 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Salary & Vacancy Details – EPFO Recruitment 2024

वेतन निर्धारित होता है पद और योग्यता के आधार पर। तो जाहिर सी बात है विभिन्न पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगा। इस वर्ष जो उम्मीदवार EPFO में आवेदन कर रहे हैं उनकी मंथली आय 65,000 रूपये होगी, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करे।

Place of posting and tenure -EPFO Recruitment 2024

EPFO मैं सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को इस वर्ष DELHI में पोस्टिंग मिलेगी और इसका टेन्योर 1 वर्ष से 3 वर्ष तक होगा।

How to Apply – EPFO Recruitment 2024

EPFO Recruitment 2024 पर आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। ध्यान से पढ़िए और इसकी मुताबिक अपना फॉर्म सबमिशन कीजिए –

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment” या “Career” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर इन भर्ती से संबंधित अधिसूचना को डाउनलोड करें और उसमें दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर फॉर्म डाउनलोड करे।दिए गए फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंटस को दिए गए निर्देशों के अनुसार एक साथ इक्कठा कर ले।
  • और फिर सारे डॉक्यूम और एप्लीवेटी फॉर्म को rpfc.exam@epfindia.gov.in इस email id पर भेज दें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी प्रिंट कर लें, आगे जरूरत पड़ सकती है।
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Official Notification PDFClick Here
Read more related articles

EPFO Recruitment 2024 – FAQs

EPFO मैं सिलेक्शन किस प्रकार होगा?

EPFO मैं कैंडिडेट्स का चयन interview के द्वारा किया जाएगा।

EPFO recruitment 2024 का टेन्योर क्या होगा?

EPFO Recruitment 2024 का टेन्योर 1 साल से 3 साल तक का होगा।

Tanishka Sinha

Senior Content Writer Tanishka, a BCom graduate from Delhi University, has over two years of experience in content writing. Originally a hobby, writing became a passion for her, earning her several school awards. She enjoys exploring various genres and strives to produce content that resonates with readers. Outside of work, she loves reading novels, traveling, and experiencing diverse cultures and cuisines. Read more

Leave a Comment