GAIL India Recruitment 2024 : 261 पदों पर भर्ती, सैलरी मिलेगी लाखों में! आज ही कीजिये आवेदन

By Arunava Nag Roy

Verified

Published on:

Follow Us

GAIL India ने 2024 के लिए चीफ इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 11 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसबार कुल 261 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे Educational Qualification, Age limit, Salary, और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान सकें।

GAIL India Recruitment 2024 – All details

Recruitment OrganisationGAIL India
PostChief Engineer, Senior Officer, Officer
Apply ModeOnline
Last Date11 December 2024
Educational RequirementsB.Tech / Bachelor’s Degree with atleast 60%

Educational Requirements – GAIL India Recruitment 2024

GAIL Inida के चीफ इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60% नंबर के साथ B.Tech या फिर Bachelor’s Degree होना चाहिए। इसके साथ-साथ, किसी भी सरकारी दफ्तर या प्राइवेट दफ्तर में कम से कम 1 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

Age Limit – GAIL India Recruitment 2024

इस परीक्षा को देने के लिए सर्वोच्च उम्र पदों के अनुसार अलग-अलग है। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से हमने यह तथ्य आपके सामने प्रस्तुत किया है –

पद सर्वोच्च उम्र 
Chief Engineer28 साल
Senior Officer32 साल
Officer45 साल

Salary & Vacancy Details – GAIL India Recruitment 2024

वेतन निर्धारित होता है पद और योग्यता के आधार पर। तो जाहिर सी बात है विभिन्न पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगा। साथ ही में, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वैकेंसी भी है। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से हमने यह तथ्य आपके सामने प्रस्तुत किया है –

पदसैलरीवैकेंसी
Chief EngineerRs.60,000-1,80,000130
Senior OfficerRs.60,000-1,80,00098
OfficerRs. 50,000-1,60,00033

Application Fees – GAIL India Recruitment 2024

General, EWS और OBC-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। SC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।

Important Dates – GAIL India Recruitment 2024

नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 12 नवंबर 2024 से हो चुकी है, और आवेदन की अंतिम तारीख 11 दिसंबर 2024 है। 

EventsImportant Dates
Application Starts12 नवंबर 2024
Application Ends11 दिसंबर 2024
Exam DateTBA

Syllabus – GAIL India Recruitment 2024

GAIL India Recruitment 2024 की परीक्षा में पांच सब्जेक्ट की परीक्षा होती है – General English, Computer Knowledge, General Studies, Reasoning और Maths। इसके अलावा चीफ इंजिनियर पोस्ट के लिए टेक्निकल सवाल भी पूछे जाते हैं।

Refer official notification.

How to Apply – GAIL India Recruitment 2024

GAIL India के चीफ इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर पोस्टस पर आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। ध्यान से पढ़िए और इसकी मुताबिक अपना फॉर्म सबमिशन कीजिए –

  • सबसे पहले GAIL India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “Recruitment” या “Career” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर इन भर्ती से संबंधित अधिसूचना को डाउनलोड करें और उसमें दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंटस को दिए गए निर्देशों के अनुसार अपलोड करें।
  • अपने कैटेगरी के अनुसार application fees का पेमेंट करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी प्रिंट कर लें, आगे जरूरत पड़ सकती है।
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Official Notification PDFClick Here
Read more related articlesEPFO Recruitment 2024 : 65,000 सैलरी! आज ही कीजिये आवेदन

GAIL India Recruitment 2024 – FAQs

What will be the salary?

विभिन्न पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगा, जो ₹50,000 से ₹1,80,000 तक हो सकता है।

What is the last date to apply?

11 दिसंबर 2024

What is the total vacancy?

ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 261 पदों पर नियुक्तियां होंगी

What is the age limit?

पदों के अनुसार आवेदन करने के लिए सर्वोच्च उम्र की सीमा अलग-अलग है।

Arunava Nag Roy

Senior Content Writer Arunava, a B.Sc Economics graduate from the University of Calcutta, has been crafting diverse content since 2020, from news articles to travel stories and social media posts. With a passion for history, art, culture, and politics, he aims to create work that resonates and inspires. Outside of writing, he enjoys reading, cinema, and exploring new cuisines. Read more

Leave a Comment